सिलेक्शन कमिटी को बर्खास्त करने को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का रिएक्शन सामने आया है. कार्तिक का कहना है कि यह काफी दिलचस्प डेवलेपमेंट था और हमारे में से कोई ऐसा नहीं सोच रहा था कि ऐसा कुछ होगा. हालांकि, कार्तिक के अनुसार यह नए सिलेक्टर्स के लिए एक सुनहरा मौका भी होगा.
क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कार्तिक ने कहा, 'मुझे पता है कि यह 'सैक' शब्द काफी ज्यादा इस्तेमाल किया गया है. लेकिन, मुझे लगता है कि उनका टर्म लगभग खत्म ही होने वाला था. यह एक मुश्किल जॉब है. 40-45 प्लेयर के सेट में से 15 खिलाड़ियों को चुनना जो देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अच्छे हों यह बिलकुल भी आसान काम नहीं है. उनका क्रेडिट देना चाहिए. उन्होंने अच्छा काम किया है. नए सिलेक्टर्स को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे.'