टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार फैन्स अभी तक नहीं भुला पा रहे हैं. टीम के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ फैन्स के निशाने पर हैं. वह जानना चाहते हैं कि पूरे टूर्नामेंट में युजवेंद्र चहल को मौका क्यों नहीं दिया गया. टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अब इस सवाल का जवाब दिया है.
बारिश ने किया मजा किरकिरा तो इस खेल में भिड़ गए भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया वीडियो
कार्तिक ने 'क्रिकबज' से बात करते हुए कहा कि चहल और हर्षल पटेल को टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कह दिया गया था कि उनको मौका तभी मिलेगा, जब कंडीशन उनके फेवर में होगी. अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्हें पूरे टूर्नामेंट के दौरान बाहर बैठना पड़ सकता है. कार्तिक ने कहा कि यही वजह है कि वो दोनों इस बात को लेकर बहुत जागरूक थे और इस तरह से तैयारी कर रहे थे कि मौका मिलने पर वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.
कार्तिक ने आगे कहा कि जब कोच और कप्तान की ओर से यह क्लैरिटी होती है तो खिलाड़ी के लिए काम काफी आसान हो जाता है. साथ ही वह अपने भीतर देखना शुरू कर देता है और यही सोचता है कि बेहतर तैयारी शुरू करने के लिए क्या किया जाए.