भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पुजारा और रहाणे के लगातार फ्लॉप शो को देखते हुए हेड कोच राहुल द्रविड़ को अहम सलाह दी है. कार्तिक ने 'क्रिकबज' के साथ बातचीत करते हुए कहा कि रहाणे-पुजारा को काफी मौके दिए जा चुके हैं और अब जरूरत पड़ने पर द्रविड़ को इन दोनों बल्लेबाजों को टीम से बाहर करने का कठिन फैसला लेना होगा.
पुजारा को टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी शतक लगाए लगभग तीन साल बीत चुके हैं. कार्तिक ने कहा कि लगातार तीन साल बल्ले से रन नहीं निकलने के बावजूद पुजारा को इतने मौके दिए गए, क्योंकि टीम को उनकी काबिलियत पर भरोसा है.
विकेटकीपर बल्लेबाज के अनुसार पुजारा-रहाणे को यह बात समझनी होगी कि अपनी काबिलियत साबित करने के लिए उनको और मौके नहीं दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अपनी बारी का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है और विराट के टीम में लौटने के बाद किसी एक को अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है.