दिनेश कार्तिक ने उस भारतीय गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है, जिसका सामना विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी नहीं करना चाहते हैं. कार्तिक ने बताया कि मोहम्मद शमी वो बॉलर हैं, जिनको नेट्स में खेलना बड़ा मुश्किल है.
Border Gavaskar Trophy: दूसरा टेस्ट मिस कर सकता है ये धाकड़ बल्लेबाज, जानें क्या है वजह
कार्तिक ने शमी का एक शब्द में वर्णन करते हुए उनको 'टॉर्चर शमी' बताया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के अनुसार उनके करियर में जिस गेंदबाज ने उनको सबसे ज्यादा नेट्स में तंग किया है वो शमी ही हैं. कार्तिक के मुताबिक, रोहित और कोहली भी नेट्स में शमी का सामना करने से नफरत करते हैं.