टीम इंडिया बेशक बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज हार चुकी है, लेकिन इस सीरीज में टीम के लिए काफी पॉजिटिव चीजें निकलकर सामने आई हैं. इसमें से ही एक है श्रेयस अय्यर की फॉर्म. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में 24 जबकि दूसरे मुकाबले में 82 रनों की जोरदार पारी खेली. सिर्फ इस सीरीज में ही नहीं, बल्कि इस पूरे साल श्रेयस के बल्ले से जमकर रन निकले हैं.
उनकी इस फॉर्म को देखकर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने उनकी तुलना विराट कोहली से की है. उनका मानना है कि अय्यर को अब विराट की तरह मैच फिनिश करना चाहिए. कार्तिक ने कहा, 'यह जरूर है कि वह कुछ शॉट गेंदों के खिलाफ असफल रहे हैं, लेकिन आजकल जब भी आप उन्हें बैटिंग करते देखते हैं तो ऐसा लगता है कि वह किसी मिशन पर हों.'
कार्तिक के मुताबिक, अगर आप एक खिलाड़ी के तौर पर नाम कमाना चाहते हैं तो आपको विराट की तरह नाम बनाना चाहिए. कार्तिक ने कहा, 'आप चेज के दौरान नॉटआउट रहना पसंद करते हैं और टीम को जिताना चाहते हैं. यह एक ऐसी चीज है जिसे आप वास्तव में मिस करेंगे. 82 रन बनाना अच्छा लगता है, लेकिन यह तभी होता, जब आप लाइन पार करते हैं.'