डिज्नी स्टार ने 2024 से 2027 तक चार साल के लिए भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के सभी टूर्नामेंट प्रसारित करने के अधिकार हासिल कर लिए हैं. डिज़नी स्टार ने अगले 4 साल के लिए एक बार फिर वैश्विक क्रिकेट प्रसारण अधिकारों पर कब्जा बनाए रखा है.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पुष्टि की है कि डिज़नी स्टार ने 2027 तक पुरुषों और महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय इवेंट के लिए टीवी और डिजिटल अधिकार जीते हैं.
सूत्रों के मुताबिक डिज्नी स्टार ने 3 अरब डॉलर की बोली लगाकर राइट्स खरीदें हैं लेकिन आईसीसी ने अभी तक बोली की कीमत का खुलासा नहीं किया है.
यूं तो इस रेस में वायकॉम 18, सोनी स्पोर्ट्स और ज़ी नेटवर्क भी थे, लेकिन स्टार की काफी उंची बोली के आगे कोई टिक नहीं पाया.