टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना होती रहती है. मुद्दा कभी बल्लेबाजी का होता है तो कभी कप्तानी का. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद बाबर आजम की खिंचाई की और लोगों से कहा कि वे विराट कोहली के साथ उनकी तुलना करना बंद करें क्योंकि पूर्व स्पिनर को लगता है कि 28 वर्षीय क्रिकेटर कप्तान के रूप में जीरो है.
कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"लोगों को बाबर आजम की विराट कोहली से तुलना करनी बंद का देनी चाहिए. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान की टीम में ऐसा कोई नहीं है जिसकी तुलना उनसे की जा सके. यदि आप उनसे बात करते हैं, तो वे राजा बनेंगे. जब आप उन्हें परिणाम देने के लिए कहते हैं, तो वे जीरो होंगे."
मंगलवार को कराची में तीसरा टेस्ट हराते ही इंग्लैंड ने सीरीज में पाकिस्तान का 3-0 से सफाया कर दिया. पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में बाबर एक कैलेंडर वर्ष में चार घरेलू टेस्ट हारने वाले पहले कप्तान हैं.