कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ के टी20 वर्ल्ड कप के बाद ब्रेक लेने पर उनकी जमकर आलोचना की थी. इसके बाद भारतीय स्पिनर आर अश्विन द्रविड़ के पक्ष में आगे आए थे और अब विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने द्रविड़ की साइड ली है.
शास्त्री की टिप्पणी पर क्रिकबज से बात करते हुए, कार्तिक ने द्रविड़ की गैर मौजूदगी के पीछे तर्क देते हुए कहा कि टीम इंडिया जल्द ही टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश के लिए रवाना होगी और उस समय न्यूजीलैंड दौरा भी चल रहा होगा.
उन्होंने कहा,'जैसा कि हम बोलते हैं, 30 तारीख को टीम बांग्लादेश जा रही है और न्यूजीलैंड श्रृंखला 30 तारीख को खत्म नहीं होने वाली है. मुझे नहीं लगता कि वह एक समय में दो जगहों पर हो सकते हैं. तो यह तो खुद ही समझने वाली बात है.'
कोच Dravid के बचाव में सामने आए भारतीय स्पिनर R Ashwin, पूर्व हेड कोच Shastri को दिया करारा जवाब
हालांकि, कार्तिक का मानना है कि ज्यादा क्रिकेट खेले जाने की वजह से दौरे और सीरीज के भविष्य में ओवरलैप होने की अधिक संभावना है इसलिए यह समय है कि भारत इंग्लैंड के रास्ते पर जाए और दो अलग-अलग सेट-अप करे. उनकी मानें तो रेड-बॉल क्रिकेट और व्हाइट-बॉल फ़ॉर्मेट के लिए दो अलग-अलग कोच होने चाहिए.