ढाका में बांग्लादेश ने हारी हुई बाजी को पलटते को टीम इंडिया को पहले वनडे में एक विकेट से हार का स्वाद चखाया. रोहित की टोली का यह शर्मनाक प्रदर्शन शायद भारतीय फैन्स सालों-साल नहीं भुला पाएंगे और यह हार लंबे समय तक चुभेगी.
IND vs BAN: बल्लेबाजों के सिर फोड़ा कप्तान Rohit ने हार का ठीकरा, बोले- गेंदबाजों ने किया अच्छा काम
136 के स्कोर पर बांग्लादेश के 9 विकेट गिर चुके थे और मैच भारत की झोली में जाता दिख रहा था. लेकिन, विकेटकीपर के दस्ताने पहनकर मैदान पर उतरे केएल राहुल की एक गलती ने टीम के जश्न को निराशा में बदल दिया. दरअसल, बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रनों की अभी दरकार थी.
मेहंदी हसन इसी समय पर अपने एक शॉट को मिसटाइम कर बैठे और गेंद हवा में लटक गई और बॉल के ठीक नीचे थे केएल राहुल. हालांकि, राहुल हाथ आए इस आसान से मौके को लपक नहीं सके और कैच और मैच दोनों भारत की झोली से फिसल गया.
राहुल अगर इस कैच को पकड़ने में सफल हो जाते, तो बांग्लादेश की पारी का अंत उसी समय हो जाता. हाथ आए जीवनदान का मेहंदी हसन ने इसके साथ जमकर फायदा उठाया और मुस्ताफिजुर के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए अट्टू अर्धशतकीय साझेदारी जमाकर टीम को यादगार जीत दिलाने में सफल रहे.