मोहाली के मैदान पर कोहली के 100वें टेस्ट में शतक की आस में आए फैन्स को एकबार फिर निराशा हाथ लगी. विराट ने अपने करियर के इस ऐतिहासिक मुकाबले में शुरुआत तो दमदार की, पर वह 45 रन बनाकर आउट हो गए.
IPL 2022 के लिए MS Dhoni का रजनीकांत वाला लुक हुआ वायरल, फैन्स कर रहे जमकर तारीफ
हालांकि, इस पारी के दौरान विराट कोहली ने एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. विराट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत की तरफ से 8 हजार रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने अपनी पारी का आगाज शानदार अंदाज में किया और कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन लसिथ अंबुलदेनिया की अंदर आती गेंद को विराट समझने में नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड हो गए.
इससे पहले विराट के 100वें टेस्ट मैच के मौके पर कोच राहुल द्रविड़ ने उनको स्पेशल कैप देकर सम्मानित किया.