ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह कदम तालिबान में महिलाओं पर हो रहे जुल्म और उनकी आजादी पर लगाई जा रही रोक से नाखुश हो कर उठाया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कन्फर्म किया है कि यूएई में होने वाली इस सीरीज में हिस्सा ना लेने का फैसला उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से बातचीत करने के बाद लिया है. सीए के अनुसार, वह मेंस और विमेंस क्रिकेट दोनों को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं, ऐसे में तालिबान द्वारा महिलाओं की शिक्षा और नौकरियों को लेकर लगाए जा रहे प्रतिबंध को देखते हुए टीम ने वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.