टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया 19 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पहली बार वनडे में टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. वहीं, सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके कोहली पर भी बतौर बल्लेबाज हर किसी की निगाहें रहेंगी.
वनडे टीम में लौटे शिखर धवन कप्तान केएल राहुल के साथ ओपनर के तौर पर उतरेंगे. वहीं, नंबर तीन की पोजीशन पर कोहली सफेद गेंद की क्रिकेट में जरूर छाप छोड़ने को बेताब होंगे. मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव के ऊपर पारी को संभालने की जिम्मेदारी रहेगी. विकेटकीपर की भूमिका में पंत निभाते नजर आएंगे. आईपीएल में बल्ले से धूम-धड़ाका करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन पर भी सभी की निगाहें रहेंगी और कप्तान राहुल को भी इस युवा खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं.
जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आएंगे, जबकि भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर में से कोई एक उनका साथ निभाता हुआ नजर आएगा. वहीं, स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल के ऊपर टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी होगी, जबकि अश्विन और जयंत यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है.
पार्ल में टीम इंडिया ने अबतक तीन वनडे खेले हैं और मेहमान टीम ने आजतक इस मैदान पर हार का सामना नहीं किया है.