इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टले ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इस्तेमाल हुई पिच से स्पिनरों को ज्यादा फायदा नहीं मिला और विकेट के लिए उन्हें संयम बरतना पड़ा. हार्टले ने 62 रन देकर सात विकेट झटके जिससे इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत पर 28 रन से यादगार जीत दर्ज की.
IND VS ENG: भारत के लिए बुरी खबर, दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं रवींद्र जडेजा
हार्टले ने जीत के बाद कहा, 'यह अविश्वसनीय है. सच कहूं तो इसका खुमार काफी समय तक रहेगा. मुझे नहीं लगा कि पिच से मदद मिली इसलिये मुझे संयम बरतना पड़ा. पहली पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल था. मैंने जितना सोचा था, यह उतनी स्पिन नहीं कर रही थी. मुझे स्टोक्स, मैकुलम और टीम मैनेजमेंट से बात करनी पड़ी.'