अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत ए की टीम अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए के खिलाफ रविवार को होने वाले एमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मैचों में किसी को जीत का प्रबल दावेदार कहना मुश्किल होता है लेकिन भारतीय टीम की फॉर्म को देखते हुए उसे इस मैच में जीत का दावेदार माना जा रहा है.
भारतीय टीम इस मैच में इसलिए भी बढ़े मनोबल के साथ उतरेगी क्योंकि उसने लीग चरण में पाकिस्तान को हराया था. भारतीय खिलाड़ियों को हालांकि अति आत्मविश्वास से बचना होगा, जिसके कारण बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में एक समय टीम मुश्किल में दिख रही थी.
भारत के अधिकतर खिलाड़ियों ने अभी तक योगदान दिया है और वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस प्रदर्शन को जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. भारतीय टीम को हालांकि पाकिस्तान को किसी भी तरह से कम करके नहीं आंकना चाहिए क्योंकि उसकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें इंटरनेशनल मैच और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का अनुभव है.
कब खेला जाएगा मैच
दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार 23 जुलाई को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा मैच
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच फाइनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं मैच
भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच फाइनल मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क होगा. वहीं ऑनलाइन इस मैच को फैनकोड (Fancode) एप पर देख सकते हैं.