Emerging Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ए के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बांग्लादेश ए के बल्लेबाज सौम्य सरकार के बीच जुबानी जंग देखने को मिली. ये घटना 26वें ओवर में सौम्य सरकार के आउट होने के तुरंत बाद घटी जब दोनों क्रिकेटर मैदान पर भिड़ गए थे.
युवराज की गेंद पर निकिन जोस ने पहली स्लिप में सौम्य सरकार का एक मुश्किल कैच लपका था. सौम्य सरकार कुछ देर के लिए आवाक रह गए और क्रीज पर ही डटे रहे जिसपर राणा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें पवेलियन लौटने के लिए कहा.
इसके अलावा हर्षित राणा ने आक्रामक अंदाज में उनका विकेट गिरने का जश्न मनाया था. जो सरकार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और दोनों खिलाड़ियों के बीच माहौल काफी ज्यादा गरमा गया था. अंपायर को बीच-बचाव करके मामले को शांत कराना पड़ा था.
सिर चढ़कर बोल रहा है IND vs PAK मैच का खुमार, महंगे हुए होटल तो फैंस बुक करा रहे हैं हॉस्पिटल बेड
बता दें कि भारत ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 51 रनों से शिकस्त दी है. भारत को अब 23 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना है.