ENG vs AUS, Ashes 1st Test: एशेज टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन का मजा बारिश किरकिरा कर सकती है. बर्मिंघम में भारी बारिश की संभावना है. बीबीसी के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बर्मिंघम में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक बारिश की 90 प्रतिशत संभावना है.
सुबह 9 बजे से 11 बजे तक 80 प्रतिशत तक बारिश की संभावना आंकी गई है, 11 बजे से 69 प्रतिशत और फिर 12 बजे 46 प्रतिशत बारिश का अनुमान है. क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि इस बारिश से आउटफील्ड पूरी तरह से गीला ना हो जाए और कुछ खेल खेला जा सके.
क्या है Brumbrella? बेन स्टोक्स द्वारा रचा गया वो चक्रव्यूह जिससे गच्चा खा गए उस्मान ख्वाजा
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन सात विकेट शेष रहते जीत के लिए 174 रनों की आवश्यकता है, हालांकि वे पहले ही डेविड वार्नर (36), मारनस लाबुशेन (13) और स्टीव स्मिथ (6) का विकेट खो चुके हैं. उस्मान ख्वाजा 34 और स्कॉट बोलैंड 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.