स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती टेस्ट क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में होती है. एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी ब्रॉड ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने स्टुअर्ट ब्रॉड के प्रयास की प्रशंसा करते हुए लिखा है कि कैसे ये खिलाड़ी दर्द से लड़ते हुए भी इंग्लैंड के लिए अपना 100 प्रतिशत दे रहा है.
नासिर हुसैन ने लिखा, 'अगर आप जानना चाहते हैं कि स्टुअर्ट ब्रॉड अपने शरीर पर कितना जोर देते हैं तो आपको पहली पारी के बाद उनके पैर को देखना चाहिए था. जब उन्होंने जूते उतारे थे उनके पैर पर पट्टियां बंधी हुई थीं और पट्टियों से खून रिस रहा था. पैरों के नाखून टूटे हुए थे.
क्या है Brumbrella? बेन स्टोक्स द्वारा रचा गया वो चक्रव्यूह जिससे गच्चा खा गए उस्मान ख्वाजा
नासिर हुसैन ने आगे लिखा, 'ये उनका एक पक्ष है जो आप नहीं देखते हैं. ऐसी स्थिति में क्या आप उनके बिस्तर से उठने की भी कल्पना कर सकते हैं. लेकिन, वो ऐसा कर रहे हैं क्योंकि वो स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. उसने पिछले 15 साल से ऐसा किया है.'