ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन एशेज टेस्ट के चौथे दिन चोट के बावजूद बैटिंग करने के लिए उतरे थे. इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम को अतिरिक्त 15 रन बनाने में मदद करने के बाद नाथन लायन मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने तमाम सवालों का जवाब दिया.
कमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने नाथन लायन के फैसले की आलोचना की थी. पीटरसन का मानना था कि लायन जानबूझकर सिर पर चोट खाने के लिए क्रीज पर उतरे थे. अगर उनके सिर पर चोट लगती तो ऑस्ट्रेलिया की टीम कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टॉड मर्फी को मैदान पर उतार सकती थी.
Ashes 2023: इंग्लैंड टीम हुई हैरान, घायल ओली पोप को अंपायर ने फील्डिंग करने के लिए कहा
इस सवाल का जवाब देते हुए लायन ने कहा, 'मैंने ऐसा कमेंट सुना है कि मैं सिर पर चोट खाने के लिए वहां गया था. सिर में चोट लगने के कारण मैंने अपने एक साथी को खोया है, इसलिए अगर मैं आपके प्रति ईमानदार हूं तो मुझे लगता है कि ये वास्तव में खराब बातचीत हो रही है.'