Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ओली पोप के कंधे में फिर से चोट लगने के बाद इंग्लैंड टीम के हाथ निराशा लगी. पहली पारी में भी ऐसा हुआ था, मैच ऑफिशियल ने कहा था कि अगर पोप फील्डिंग नहीं करेंगे तो उन्हें कोई सबस्टिट्यूट फील्डर नहीं दिया जाएगा.
पोप को लॉर्ड्स में दो बार कंधे में चोट आई थी. इंग्लैंड की पहली पारी में, वो लंबी अनुपस्थिति के बावजूद नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए आए थे. इसे देखते हुए, इंग्लैंड को लगा कि पोप को दूसरी पारी में भी मैदान से अनुपस्थित रहने और अपनी सामान्य स्थिति में बल्लेबाजी करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ऑनफील्ड अंपायर माराइस इरास्मस ने कहा था कि पोप को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में फील्डिंग करना होगा अन्यथा वो दूसरी पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे, जिससे इंग्लिश ड्रेसिंग रूम नाराज हो गया था.
ODI World Cup 2023: वेन्यू के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान भेजेगा खास टीम
इंग्लैंड के स्पिन-गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने इस बारे में बोलते हुए कहा, 'उसे दर्द हो रहा है लेकिन वो कल फिर से बल्लेबाजी करने के लिए ठीक हो जाएगा. हम इस सब से थोड़ा हतप्रभ हैं. हमने अभी तक अधिकारियों से ये स्पष्ट नहीं किया है कि उन्हें क्या हुआ था. उन्हें वहां वापस जाना होगा और फील्डिंग करना होगा. यह काफी कठिन स्थिति होती है जब आपका कंधा लगभग घायल हो जाता है.'