इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एशेज सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग देखने के बाद उनकी कड़ी आलोचना की है.
माइकल वॉन ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल शो में बोलते हुए कहा, 'वे ट्रॉफी घर ले जा रहे हैं, लेकिन मैंने ऑस्ट्रेलिया को कभी इतने डर के साथ खेलते हुए नहीं देखा. वे आमतौर पर इतने एग्रेसिव होते हैं और खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं. वे लंबे समय तक बैटिंग करने के लिए बैठे हैं शायद उन्हें याद नहीं है कि आपको गेंदबाजों पर भी थोड़ा दबाव बनाना होगा.'
IND vs WI : दूसरे वनडे में भी Surya पहनेंगे Samson की जर्सी, जानें वजह
माइकल वॉन ने आगे कहा, 'आज सुबह मैंने सोचा कि ये सबसे खराब बल्लेबाजी थी जो मैंने अपने समय में ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करते हुए देखा था वे कभी इस तरह नहीं खेलते.'