इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी हैरी ब्रूक एशेज 2023 में एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन अजीब तरीके से आउट हुए. इंग्लैंड की बल्लेबाजी के 38वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर युवा इंग्लिश बल्लेबाज जिस तरह से क्लीन बोल्ड हुए उसपर यकीन कर पाना आपके लिए थोड़ा सा मुश्किल होगा.
ब्रुक लेग-साइड की ओर घूमती हुई शॉर्ट डिलीवरी पर नजरें गड़ाए होते हैं लेकिन गेंद उनके थाई पैड से टकराकर हवा में उछल जाती है. सभी को बहुत आश्चर्य हुआ, गेंद ने उछाल लिया. इस दौरान बल्लेबाज को पता नहीं चला की गेंद गई तो गई कहां. गेंद हवा में उछली और कुछ देर बाद स्टंप से टकरा गई जिसके चलते ब्रुक को क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन जाना पड़ा.
यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स केरी को भी विश्वास नहीं हो रहा था कि वास्तव में क्या हुआ था, ब्रूक 37 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए.
Ashes 2023: इतिहास रचने की दहलीज पर जेम्स एंडरसन, 15 विकेट लेते ही कर देंगे ये कारनामा