ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में इंग्लिश तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने मार्नस लाबुशेन के साथ ऐसा माइंड गेम खेला जिसके चलते वो अगली ही गेंद पर आउट हो गए. ये मजेदार वाक्या ऑस्ट्रेलिया की पारी के 43वें ओवर में घटा. गेंदबाज थे मार्क वुड और स्ट्राइक पर थे लाबुशेन.
IND vs WI : दूसरे वनडे में भी Surya पहनेंगे Samson की जर्सी, जानें वजह
इस दौरान शॉर्ट मिड-विकेट पर खड़े ब्रॉड ने लाबुशेन के साथ माइंड गेम खेलते हुए बैटिंग एंड की गिल्लियों की जगह बदल दीं. उन्होंने स्टंप्स पर रखी गिल्लियों को एक-दूसरे से एक्सचेंज कर दिया. मुस्कुराते हुए लाबुशेन ब्रॉड को ऐसा करते हुए देख रहे थे लेकिन, ठीक अगली ही गेंद पर उनके साथ खेल हो गया और वो स्लिप पर कैच आउट हो गए.