ENG vs AUS: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. ब्रॉड ने अपने संन्यास के बारे में बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने अपने टीम के खिलाड़ियों को इस बारे में बताया तो वो पल उनके लिए काफी ज्यादा इमोशनल है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, 'ये निश्चित रूप से भावनात्मक है. मैंने कल रात स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम को बताया और शांत महसूस किया और, फिर आज सुबह जो रूट को बताने की कोशिश की लेकिन मेरे मुख से एक शब्द भी नहीं निकला. मैंने बस कोशिश की... हमने बस गले लगाया.'
Ashes 2023: सही नाम की जर्सी पहनना भूले इंग्लैंड के क्रिकेटर्स! वजह जानकर आप भी करेंगे सलाम
ब्रॉड ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि एशेज के साथ मेरा पूरा जीवन लव अफेयर जैसा रहा और अपनी आखिरी गेंद फेंकने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आखिरी गेंद का सामना करने में सक्षम होने का विचार कुछ ऐसा है जो मुझे खुशी से भर देता है.'