इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में जोरदार वापसी की है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 182 रनों की पारी खेली और इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उनकी यह पारी चौथे नंबर पर विव रिचर्ड्स के बाद खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है.
स्टोक्स ने 124 गेंदों में 182 रनों की पारी खेली, जिसमें 15 चौके और नौ छक्के शामिल रहे. स्टोक्स से पहले वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी जेसन रॉय ने खेली थी, जब उन्होंने 2018 में कंगारू टीम के खिलाफ 180 रन बनाए थे.
हालांकि, स्टोक्स दुर्भाग्यशाली रहे और दोहरा शतक लगाने से चूक गए. वह इंग्लैंड की पारी के 45वें ओवर में आउट हुए और उन्हें बेन लिस्टर ने उन्हें विल यंग के हाथों कैच कराया. बता दें कि कप्तान जोस बटलर की रिक्वेस्ट पर स्टोक्स इस साल वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार हुए हैं.