IND vs ENG: भारत के खिलाफ 2 फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच को लेकर इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले को लेकर प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए है. जहां शोएब बशीर चोटिल जैक लीच की जगह अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. जबकि अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन प्लेइंग 11 में मार्क वुड की जगह लेंगे.
हैदराबाद टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड टीम इस दूसरे मुकाबले को भी हर हाल में जीतना चाहती है. ऐसे में टीम ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जेम्स एंडरसन को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला लिया है. जिसकी वजह यह भी है कि मार्क वुड पहले टेस्ट मैच के दौरान एक भी विकेट लेने में विफल रहे थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अपने सबसे अनुभवी और सफल गेंदबाज पर एकबार फिर विश्वास जताते हुए टीम में शामिल किया है.
जेम्स एंडरसन की मौजूदगी भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकती है. एंडरसन इससे पहले कई टेस्ट सीरीज में भारत के लिए बड़ा खतरा बन चुके है, जिस बात के गवाह खुद पिछले आंकड़े देते है. दरअसल, भारत के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में एंडरसन पहले नंबर पर काबिज हैं. एंडरसन भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों में अब तक कुल 139 विकेट चटका चुके हैं.