भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों फॉर्मेट में कप्तानी जोस बटलर के हाथों में सौंपी गई है, तो जो रूट की एक साल बाद वनडे टीम में एंट्री हुई है. टी-20 सीरीज के लिए बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो को आराम दिया गया है और वनडे टीम में लौटेंगे.
IND vs ENG: एंडरसन के आगे लाचार हुए Pujara, भारतीय बल्लेबाज के नाम जुड़े एकसाथ कई शर्मनाक रिकॉर्ड
टी-20 ब्लास्ट में धमाल मचा रहे रिचर्ड ग्लीसन को पहली बार इंग्लैंड टी-20 टीम का बुलावा आया है. डेविड मलान को टी-20 टीम में शामिल हैं, लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट में वह जगह बनाने में नाकाम रहे हैं.
हज यात्रा के चलते आदिल राशिद दोनों ही फॉर्मेट में इंग्लिश टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. स्पिनर के तौर पर मैथ्यू पार्किंसन को टी-20 और वनडे टीम में शामिल किया गया है. टी-20 सीरीज का आगाज 7 जुलाई से होगा और आखिरी मुकाबला 10 जुलाई को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच 12 तो आखिरी मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाना है.