इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी T20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जॉस बटलर टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को बाहर कर दिया गया है. सीम गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और उन्हें आईसीसी पुरुष T20 विश्व कप के साथ-साथ सितंबर में पाकिस्तान के T20I दौरे में भी खेलने का मौका मिलेगा.
एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक दोनों खिलाड़ी आखिरी बार मार्च में वेस्टइंडीज टेस्ट दौरे के दौरान इंग्लैंड के लिए खेलते हुए दिखे थे. इस लिस्ट में पहले जॉनी बेयरस्टो का नाम भी शामिल था लेकिन एक एक्सीडेंट की वजह से चोटिल हो गए और T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड से बाहर हो गए.
बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
इंग्लैंड T20 विश्व कप टीम: जॉस बटलर (कप्तान), मोइन अली, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स , मार्क वुड