पहले वनडे मुकाबले में ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के साथ वो घटना घटी, जो आजतक वनडे क्रिकेट में इंग्लिश टीम के साथ नहीं हो सका था. इस काम को अंजाम दिया भारत के दो धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फिर जो रूट और उसके बाद बेन स्टोक्स तीनों को ही इस जोड़ी ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई.
वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है, जब इंग्लिश टीम के यह तीन बेहतरीन बल्लेबाज जीरो पर चलते बने हैं. रॉय और रूट को बूम-बूम बुमराह ने चलता किया, तो शमी ने ठीक तीन गेंद बाद ही मैदान पर उतरे स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया. पहले वनडे में भारतीय टीम विराट कोहली के बिना उतरी है, जो आखिरी टी-20 मुकाबले में चोटिल हो गए थे. टी-20 सीरीज को टीम इंडिया पहले ही 2-1 से अपने नाम कर चुकी है.