लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले को इंग्लैंड ने 100 रनों से अपने नाम किया. इंग्लिश टीम से मिले 247 रनों के जवाब में पूरी भारतीय टीम महज 146 रन बनाकर ऑलआउट हुई. कोई भी बल्लेबाज टिककर इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए.
Virat Kohli के बचाव में उतरे BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly, कहा- सचिन-द्रविड़ ने भी देखा था यह दौर
रोहित-पंत अपना खाता तक नहीं खोल सके, जबकि कोहली 16 रन बनाने के बाद चलते बने. जडेजा और हार्दिक ही कुछ देर तक क्रीज पर लड़ाई लड़ सके और दोनों ने 29-29 रन बनाए. गेंदबाजी में मेजबान टीम की ओर से रीस टॉपले ने कहर बरपाते हुए छह विकेट झटके और भारतीय बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस करने में अहम किरदार निभाया.
इससे पहले टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को रॉय और बेयरस्टो ने सधी हुई शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. रॉय को हार्दिक ने चलता किया, तो इसके बाद चहल ने अपनी फिरकी का जादू चलाया और खतरनाक दिख रहे बेयरस्टो, रूट और स्टोक्स को पवेलियन की राह दिखाई. बटलर को शमी ने सस्ते में आउट किया. इसके बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टन ने साझेदारी जमाई.
हार्दिक ने लिविंगस्टन को 33 के स्कोर पर चलता कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा. इसके बाद चहल ने मोईन अली को भी 47 के स्कोर पर पवेलियन भेजा. आखिर में डेविड विली ने 41 रनों की बेशकीमती पारी खेली, जिसके बूते इंग्लैंड 246 तक पहुंचने में सफल रही. गेंदबाजी में भारत की तरफ से चहल ने चार तो हार्दिक-बुमराह ने दो-दो विकेट झटके. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है.