IND vs ENG 4th Test, Day 3: आर अश्विन और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत की तरफ से आर अश्विन ने 5 जबकि कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर इंग्लिश टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया.
इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. उनके अलावा इंग्लिश टीम के बाकी खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे. इस पारी की सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह रही कि टीम के पांच खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा तक नहीं छू सके. पहली पारी में मिली 46 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने अब भारत के सामने जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य रखा है.
वहीं, भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए है. भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा 24 रन और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर लौटे है. ऐसे में भारत अब इस मैच को जीतने से सिर्फ 152 रन दूर है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में सफल रहती है, तो टीम इंडिया 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से बढ़त भी बनाते हुए सीरीज अपने नाम करने में सफल रहेगी.
NZ vs PAK: T20I सीरीज से पहले पाकिस्तान में सिक्योरिटी डेलिगेशन भेजेगा न्यूजीलैंड