बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की कप्तानी में इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही स्टोक्स ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है. स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बिना बल्लेबाजी, गेंदबाजी और कीपिंग के मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.
WTC Final 2023 से पहले डेविड वॉर्नर का बड़ा ऐलान, संन्यास को लेकर दिया अहम बयान
स्टोक्स ने इस मैच के दौरान ना तो बल्ला पकड़ा, ना गेंदबाजी की और ना ही विकेटकीपिंग की फिर भी उनकी टीम ने बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली एशेज सीरीज से पहले ये इंग्लैंड की टीम के लिए अच्छी तैयारी हो सकती है.