ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार भरत सुंदरेसन ने दावा किया कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने एशेज सीरीज के बाद एकसाथ पारंपरिक ड्रिंक नहीं पी. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि कंगारू खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम से कई बार इसके लिए पूछा, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला.
'टीम इंडिया में अहंकार नहीं', कपिल देव को रवींद्र जडेजा का सटीक जवाब
ऐसा होने के बाद फैन्स काफी गुस्सा में हैं, जिसमें उन्हें लग रहा है कि मैदान पर प्रतिद्वंद्विता और विवादों की वजह से इंग्लिश टीम ने ऐसा किया. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस पर स्थिति साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि कई इवेंट्स के चलते जरूरत से ज्यादा समय लगा. उन्होंने यह भी कहा कि हमने ड्रेसिंग रूम के बजाय नाइट क्लब में मिलने का फैसला किया.
बता दें कि मैच के पांचवें दिन क्रिस वोक्स और मोईन अली की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हराकर पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि एशेज सीरीज अपने पास बरकरार रखी.
इंग्लैंड के 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 334 रन पर सिमट गई. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन सुबह के सीजन में वोक्स ने इन दोनों को आउट करके इंग्लैंड को वापसी दिलाई. मोईन ने उनका अच्छा साथ दिया जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने आखिरी दो विकेट चटकाकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की.