इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज कराने की पेशकश की है. इससे लगा कि दोनों देशों के बीच लंबे समय बाद बाइलेटरल सीरीज संभव हो जाएगी, लेकिन इस पर अब ग्रहण लग गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि निकट भविष्य में ऐसी कोई संभावना नहीं है.
ईसीबी ने जहां अपने फायदे के लिए यह पेशकश की, वहीं बीसीसीआई ने इस पर कहा अगले कुछ सालों में ऐसी कोई संभावना नहीं है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इस पर कहा कि पहली बात तो यह है कि ईसीबी ने भारत-पाक सीरीज को लेकर पीसीबी से बात की है जो कि थोड़ा अजीब है. किसी भी तरह से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं बल्कि सरकार करेगी.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार बाइलेटरल सीरीज 2012 में भारत में खेली थी यह लिमिटेड ओवरों की सीरीज थी. जबकि दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट सीरीज 2007 में खेली गई थी.