भारत के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू हो रहे रिशेड्यूल टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बेन स्टोक्स टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे, जबकि सैम बिलिंग्स को भी टीम शामिल किया गया है. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने वाली टीम को बरकरार रखा है. एक नए सदस्य के रूप में सिर्फ बिलिंग्स की एंट्री हुई है.
कीवी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो, जो रूट के कंधों पर टीम के बैटिंग ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एलेक्स लीस और जैक क्राउली टीम के लिए ओपन करते दिखाई देंगे, तो ओली पोप और बेन स्टोक्स भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा ले सकते हैं.
गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन का साथ निभाने के लिए स्टुअर्ड ब्रॉड, क्रेग ओवरटन और मैथ्यू पोट्स को रखा गया है. स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जैक लीच के कंधों पर होगी. सीरीज का पांचवां और रिशेड्यूल टेस्ट मैच 1 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा.