क्रिकेट जगत में मांकड़िंग को लेकर जारी बहस थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने अब दीप्ति शर्मा और भारतीय टीम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम ने चार्ली डीन को क्रीज से निकलने को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी थी.
उनका यह बयान दीप्ति शर्मा के बयान के जवाब में आया है, जिसमें उनकी तरफ से कहा गया था कि उन्होंने मांकड़िंग आउट करने से पहले इंग्लिश बल्लेबाज डीन को क्रीज छोड़ने के बारे में वॉर्निंग दी थी. उन्होंने कहा कि अगर वे रन आउट को करने के फैसले से सहज हैं, तो भारत को वॉर्निंग के बारे में झूठ बोलकर इसे सही ठहराने की जरूरत महसूस नहीं करनी चाहिए.
इस विवाद में अब पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन भी कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा है कि सीधे अंपायरों से पूछा जाना चाहिए कि वॉर्निंग दी गई या नहीं. उनकी यह टिप्पणी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने यह कहकर जवाब दिया कि कानूनों में ऐसा कुछ भी नहीं है जो कहता है कि अनुचित खेल के लिए कभी भी वॉर्निंग दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार खेलें तो खेल अपने आप ठीक हो जाएगा.