इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने आईसीसी का खास अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीता है.
उन्हें यह अवॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मिला है. उन्होंने तीन मैचों की इस सीरीज में 93.60 की लाजवाब औसत से 468 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक शामिल थे.
उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी नवाजा गया था. ब्रुक ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा.
टी-20 टीम में नहीं होगा रोहित शर्मा और विराट कोहली का सेलेक्शन! सामने आई बड़ी वजह