Ashes 2023: बैज़बॉल के बाद अब एक नया शब्द ब्रम्ब्रेला सुर्खियों में है. दरअसल, इंग्लैंड ने एजबेस्टन टेस्ट में वेलसेट उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए अजीबोगरीब फील्ड सेट की थी. 141 पर बैटिंग कर रहे ख्वाजा को आउट करने के लिए बेन स्टोक्स ने चक्रव्यूह की रचना की जिसके कारण ख्वाजा क्लीन बोल्ड हो गए.
स्टोक्स ने ख्वाजा पर दबाव बनाने के लिए उनकी आंखों के सामने 6 फील्डर लगाए. सभी फील्डरों को कैचिंग पोजिशन में रखा गया था, 3 ऑफसाइड पर और 3 लेग पर. गौर से देखें तो पाएंगे कि ये फील्ड सेटअप एक छतरी की तरह दिख रहा था.
ASHES 2023: Usman के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन मैच में की वापसी
स्टोक्स की योजना ने काम किया और ओली रॉबिन्सन की गेंद पर उस्मान ख्वाजा क्लीन बोल्ड हो गए. बता दें कि ब्रम्ब्रेला नाम एक बड़े पिच कवर से लिया गया है जिसका उपयोग 1981 से 2001 तक एजबेस्टन में किया गया था.