Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इतिहास रच दिया है. पृथ्वी शॉ ने रॉयल लंदन वन-डे कप में दोहरा शतक लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है. शॉ इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने हैं.
World Cup 2023 के 9 मैचों में हुआ बदलाव, भारत के 2 मैचों का बदला शेड्यूल
नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने समरसेट के खिलाफ 153 गेंदों में 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से शानदार 244 रनों की पारी खेली. इसी के साथ पृथ्वी अब इंग्लैंड में लिस्ट ए में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. पृथ्वी ने सौरव गांगुली के 183 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.