इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पांचवां मैच केनिंग्टन ओवल में जारी है. इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने गलत नाम की जर्सी पहनकर डिमेंशिया से पीड़ित लोगों के प्रति अपना सपोर्ट जाहिर किया.
ENG vs AUS: क्या एशेज 2023 के बाद संन्यास लेंगे जेम्स एंडरसन? तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा
इस दौरान जेम्स एंडरसन की जर्सी पर स्टुअर्ट ब्रॉड तो जॉनी बेयरस्टो की जर्सी पर बेन स्टोक्स का नाम था. इस तरह से इंग्लैंड के क्रिकेटरों का यह प्रयास उस भ्रम की स्थिति से लोगों को अवगत कराना था, जिससे कि डिमेंशिया के रोगी गुजरते हैं और कैसे इससे जूझने वाले लोग अपनी याददाश्त खो देते हैं.