ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई ODI सीरीज में 3-0 से मिली हार के बाद इंग्लैंड आईसीसी पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में नंबर 2 पर आ गया है. इसका फायदा न्यूजीलैंड को भी मिला और ताजा रैंकिंग के हिसाब से न्यूजीलैंड एकदिवसीय प्रारूप में नंबर 1 टीम बन गई है. मेल कैटेगरी में मौजूदा विश्व कप चैंपियन को लगातार हार का सामना करना पड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें एक भी मैच जीतने का एक मौका नहीं दिया.
सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड न्यूजीलैंड से पांच अधिक यानी 119 रेटिंग अंकों के साथ सबसे ऊपर था. हालांकि, लगातार तीन हार के बाद उन्हें छह प्वाइंट्स का नुकसान हुआ और और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड (114) को 1 पॉइंट से पीछे कर दिया.
बता दें कि 112 रेटिंग अंक और कुल 3802 अंकों के साथ भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है और भारत के पास T20 प्रारूप में नंबर 1 बनने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज में नंबर 1 ODI टीम बनने का मौका है.