17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने आई इंग्लैंड की टीम ने पहले ही टेस्ट में बड़ा कारनामा कर दिया है. इंग्लिश बल्लेबाजों ने रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन पाक गेंदबाजों का कत्लेआम करते हुए 506 रन बना डाले. इसके साथ ही इंग्लैंड अब किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन 500 रन का आंकड़ा छूने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जो उसने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1910 में बनाया था. तब टीम ने पहले दिन छह विकेट गंवाकर 494 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से पहले दिन कुल 4 बल्लेबाजों ने शतक बनाया. इसमें जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप और हैरी ब्रूक्स का नाम शामिल है.
यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, जब किसी टीम के चार बल्लेबाजों ने पहले दिन शतक जड़ दिए हैं. अगर खराब लाइट की वजह से दिन का खेल जल्दी खत्म नहीं होता तो 15 ओवर का खेल और हो जाता. ऐसे में यह संभव था कि इंग्लैंड पहले ही दिन 600 रन का आंकड़ा भी पार कर लेती.