इंग्लैंड खेमे से टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है. इंग्लिश टीम के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद भारत के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज को मिस कर सकते हैं. राशिद सीरीज के समय पर हज यात्रा पर जाएंगे और इस वजह से उनकी सुविधाएं इंग्लिश टीम को नहीं मिल पाएगी.
क्रिकेट का नया फॉर्मेट 6IXTY मचाएगा जोरदार तहलका, सिर्फ 6 बल्लेबाजों को मिलेगी बैटिंग
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए राशिद ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब से बात कर ली है. बता दें कि राशिद का बाहर होना विराट कोहली के लिए गुड न्यूज है, क्योंकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में राशिद का रिकॉर्ड कोहली के खिलाफ काफी शानदार रहा है. भारतीय टीम को इंग्लैंड से तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 7 जुलाई से होना है.