IND VS ENG: राजकोट में 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान जैक लीच फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.
इस कारण लीच दूसरा टेस्ट मुकाबला भी नहीं खेल सके थे. वहीं, ईसीबी ने अब लीच की चोट को लेकर एक्स पर जानकारी शेयर की है. जिसके मुताबिक स्पिनर खिलाड़ी चोट से रिकवर नहीं हो पाए, जिस कारण वह इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए है.
लीच की गैर-मौजूदगी में इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 106 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि उनके टीम में शामिल होने के चलते इंग्लैंड पहला टेस्ट जीतने में सफल रहा था. ऐसे में बाकी बचे तीन मैचों में इंग्लैंड को जैक लीच के अनुभव और शानदार स्पिन गेंदबाजी की कमी जरुर पड़ सकती है.
SA20: मार्को जैनसन ने गेंद से ढाया कहर, सनराइजर्स ने लगातार दूसरी बार किया खिताब पर कब्जा