इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ब्रिटिश डेली 'द टेलीग्राफ' की खबर के अनुसार संन्यास से वापसी करने और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार हैं, भले ही इसके लिए वह इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में नहीं खेल पाएं.
इस अखबार की खबर के अनुसार, 'बेन स्टोक्स यू-टर्न करने को तैयार हैं और वह अपने वनडे इंटरनेशनल संन्यास से वापसी कर इंग्लैंड को भारत में इस साल वर्ल्ड कप जिताने में मदद करेंगे, भले ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र में नहीं पाएं.'
अखबार के मुताबिक, 'अगर व्हाइट बॉल फॉर्मेट में टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे पूछें तो इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान अब वर्ल्ड कप में खेलने को तैयार हो सकते हैं.'
स्टोक्स सीएसके के साथ आईपीएल के 16 करोड़ रुपए के सालाना करार को छोड़ सकते हैं क्योंकि भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 25 जनवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगी. अगर स्टोक्स आईपीएल में मई के आखिर तक दो महीने भी खेलेंगे तो वह भारत में करीब पांच महीने बिताएंगे जो उनके लिए संभव नहीं होगा.
उनके घुटने की सर्जरी कराने की उम्मीद है जिसके लिए आईपीएल विंडो ही सर्वश्रेष्ठ समय लगता है क्योंकि इससे वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं और आने वाले सालों में इंग्लैंड की अगुवाई जारी रख सकते हैं.