England vs Pakistan: पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 23 रन से हार मिली. इस हार के बावजूद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ 26 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
रोहित शर्मा को पछाड़कर बाबर टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बाबर के नाम 118 मैच की 111 पारियों में 41.10 की औसत से 3987 रन हैं.
वहीं रोहित के नाम 151 मैच की 143 पारियों में 3974 रन दर्ज हैं. इस फॉर्मेट में रन के मामले में अब बाबर से आगे सिर्फ विराट कोहली हैं. विराट कोहली के नाम 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन हैं.
'मैं भारत का कोच बनने की रेस में नहीं हूं', Michael Hussey ने दिया बयान
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में बाबर पहले नंबर पर आ गए हैं उन्होंने 26 पारी में ये कारनामा किया है.