इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कप्तान इयोन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. मोर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे और उनकी अगुवाई में इंग्लिश टीम ने साल 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. मोर्गन ने कहा कि काफी सोचने और समझने के बाद मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में तुरंत संन्यास लेने का फैसला किया है.
इंग्लैंड की गलियों में घूमने पर BCCI ने लगाई भारतीय खिलाड़ियों को फटकार, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं
मोर्गन ने कहा कि मेरे लिए यह फैसला नहीं था और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह मेरे करियर का सबसे शानदार चैप्टर रहा. मोर्गन टी-20 इंटरनेशल में विश्व के सबसे सफल कप्तान रहे और उनकी अगुवाई में इंग्लैंड ने 72 मैचों में से 42 में जीत दर्ज की. वनडे फॉर्मेट में मोर्गन इंग्लैंड की तरफ से मोर्गन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इयोन मोर्गन ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2006 में आयरलैंड की तरफ से की थी और वह साल 2009 में इंग्लैंड टीम से जुड़े.
मोर्गन ने अपने करियर में 248 वनडे मैचों में कुल 7701 रन बनाए और इस दौरान 47 फिफ्टी और 14 शतक जमाए. वहीं, टी-20 क्रिकेट में इंग्लिश कप्तान के बलले से 115 मैचों में 2458 रन निकले, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे. मोर्गन ने इंग्लैंड की ओर से 16 टेस्ट मैच भी खेले और 2 शतक और तीन फिफ्टी के बूते 700 रन जड़े. मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को साल 2019 में वर्ल्ड चैंपियन बनाया तो वह साल 2010 में टी-20 चैंपियन बनने पर भी वह टीम का हिस्सा रहे.