इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स स्किन कैंसर से जूझ रहे थे जिसके चलते उन्हें 2 ऑपरेशन करवाने पड़े थे. द टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए बिलिंग्स ने अपने कैंसर के बारे में खुलकर बोलते हुए कहा, 'मेरे सीने पर एक तिल था. डॉक्टर ने कहा कि ये अच्छा नहीं लग रहा है. उन्होंने इसे हटाने का फैसला किया. दो हफ्ते बाद अस्पताल से एक कॉल आया जिसमें बताया गया कि ये कैंसर गंभीर होने की दहलीज पर है.'
बिलिंग्स ने आगे कहा, 'मैं उस रात ठीक से सो नहीं पाया था. सुबह मुझे पता चला कि मुझे मेलेनोमा है, जो आगे और गंभीर हो सकता था. अगर मैंने उस स्क्रीनिंग को छोड़ दी होती तो ये कहीं अधिक गंभीर हो सकता था. मुझे बहुत दर्द था. शारीरिक और मानसिक रूप से यह अधिक चुनौतीपूर्ण था.'
मुसीबत में फंसे थे राहुल शर्मा, देवदूत बनकर पहुंचे गौतम गंभीर
बता दें कि सैम बिलिंग्स दूसरों की मदद करने के लिए अपने अनुभव का उपयोग करना चाहते हैं. बिलिंग्स का मानना है कि लोगों का रवैया सन क्रीम लगाने के बारे में काफी नेगेटिव है. ऐसे में क्रिकेटर्स को सन क्रीम लगाने और अपनी त्वचा की जांच करवाते रहना चाहिए. बिलिंग्स ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि लोग मेरी कहानी देखेंगे और दो बार सोचेंगे.'