IND W vs ENG W 1st T20I: इंग्लैंड की महिला टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय महिला टीम को 38 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद रही. स्मृति मंधाना 6 तो जेमिमा रोड्रिग्स 4 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गई.
इसके बाद शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने तीसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की, लेकिन टीम के 82 रन के स्कोर पर हरमनप्रीत आउट हो गई. हालांकि, इसके बाद शेफाली ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम की जीत की उम्मीदें जरुर बढ़ाई, लेकिन शेफाली के विकेट ने टीम इंडिया की जीत की आखिरी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी.
'शुभमन कई सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे...', Brian Lara ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
बता दें इस मुकाबले की पहली पारी के पहले ही ओवर में भारत की रेणुका सिंह ने इंग्लैंड टीम के 2 विकेट चटका दिए थे. लेकिन नैट सिवर ब्रंट (77) और डेनियल व्याट (75 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 138 रनों की तेज साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके. उनके अलावा श्रेयंका पाटिल ने 2 और सैका इशाक ने एक विकेट लिया.