सूर्यकुमार यादव शतकीय पारी खेलने के बावजूद टीम इंडिया को तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ जीत नहीं दिला सके. सूर्य ने 55 गेंदों में 117 रनों की विस्फोटक पारी खेली और आखिर तक अंग्रेजों के सामने लड़ाई लड़ी. हालांकि, 19वें ओवर में सूर्यकुमार के पवेलियन लौटने के साथ ही भारत की जीत की उम्मीदें भी खत्म हो गई.
मेजबान टीम से मिले 216 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और कप्तान रोहित, पंत और कोहली जैसे बल्लेबाज सस्ते में चलते बने. सूर्यकुमार का साथ श्रेयस अय्यर ने जरूर निभाया और दोनों बल्लेबजों ने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े .
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को रॉय और बटलर ने सधी शुरुआत दी. रॉय 27 तो बटलर 18 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, डेविड मलान ने एक छोर से ताबड़तोड़ बैटिंग जारी रखी और 39 गेंदों में 77 रन जड़े. लियाम लिविंगस्टन ने भी आखिरी के ओवरों में जमकर हाथ खोले और 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे. जिसके बूते इंग्लिश टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. इस हार के साथ ही लगातार 14 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीत चुके कप्तान रोहित शर्मा के विजय रथ पर भी ब्रेक लग गया है.