वेस्ट इंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने कैरिबियाई बैटिंग लाइन अप की कमर तोड़ दी और इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. दीप्ति T20 प्रारूप में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं. वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरा विकेट हासिल करते ही दीप्ति के नाम 89 T20I मैचों में 100 विकेट दर्ज हो गए हैं. अब तक बुमराह से लेकर चहल तक, कोई भी भारतीय गेंदबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है.
बता दें कि WPL 2023 के लिए दीप्ति को यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है.